Jawan Suicide: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां तैनात एक सीआरपीएफ जवान (CRPF jawan) ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सोमवार की सुबह-सुबह जब जवान का शव कमरे में लटका मिला, तो पूरे कैंप में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है और हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।
ड्यूटी पर तैनात जवान ने किया आत्महत्या
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र का है, जहां सीआरपीएफ की 231वीं बटालियन हेडक्वार्टर में तैनात कॉन्स्टेबल जशवीर सिंह (Jasveer Singh) ने फांसी लगाकर जान दे दी।

बताया जा रहा है कि मृतक जवान जशवीर उत्तर प्रदेश के कानपुर के भवानीपुर इलाके के रहने वाले थे। घटना सोमवार सुबह की है जब साथी जवानों ने उनके कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुलते देखा।
कमरे में मिला जवान का शव
जब अन्य जवानों ने कमरे के अंदर देखा तो जशवीर सिंह का शव फंदे से लटका मिला। इसके बाद तत्काल बाद जवानों ने अधिकारियों (CRPF officials) और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।
इसके कुछ ही देर में अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा गया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
सुसाइड नोट नहीं मिला, पुलिस ने शुरू की जांच
अब तक की जांच में घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। ऐसे में आत्महत्या के पीछे की वजह फिलहाल रहस्य बनी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।
इधर पुलिस ने जवान के परिवार को घटना की सूचना दे दी है और परिजनों के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
