Bank Holidays November 2025: कुछ ही दिन बाद अक्टूबर का महीना खत्म होने वाला है और नवंबर महीने की शुरुआत होगी। अगर आप नवंबर में बैंक का कोई जरूरी काम करने की सोच रहे हैं, तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लें।
अक्टूबर में जहां छुट्टियों की लंबी लिस्ट थी, वहीं नवंबर 2025 में कुछ ही खास दिनों पर बैंक बंद रहेंगे। लेकिन यह जान लेना जरूरी है कि आपके शहर में किस दिन बैंक नहीं खुलेंगे, ताकि आपका जरूरी काम अटक न जाए।
नवंबर 2025 में कितने दिन बैंक रहेंगे बंद?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी नवंबर 2025 की हॉलिडे लिस्ट (RBI Holiday List 2025) के मुताबिक, इस महीने देशभर के बैंक करीब 9 से 10 दिन बंद रह सकते हैं।
इनमें रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार तो शामिल हैं ही, साथ ही कुछ त्योहारों की वजह से भी छुट्टियां रहेंगी।

Guru Nanak Jayanti: पहली बैंक छुट्टी 5 नवंबर को
नवंबर की पहली बड़ी बैंक हॉलिडे 5 नवंबर को पड़ेगी। इस दिन गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) और कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) मनाई जाएगी। इस मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
राज्यवार छुट्टियों की लिस्ट
- 1 नवंबर: बंगलूरू में कन्नड़ राज्योत्सव (Kannada Rajyotsava) और देहरादून में इगास-बग्वाल (Igas-Bagwal) के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 7 नवंबर: शिलांग में वंगाला महोत्सव (Wangala Festival) के चलते छुट्टी रहेगी।
- 8 नवंबर: दूसरा शनिवार (Second Saturday) है, साथ ही बंगलूरू में कनकदास जयंती (Kanakadasa Jayanthi) के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
- 2, 9, 16, 23 और 30 नवंबर: रविवार (Sunday Holiday) के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 22 नवंबर: चौथा शनिवार (Fourth Saturday) रहेगा, इस दिन भी बैंकिंग सेवाएं ऑफलाइन बंद रहेंगी।
इस तरह नवंबर में कुल मिलाकर 9 से 10 दिन बैंक बंद रहेंगे।
डिजिटल बैंकिंग रहेगी चालू
बैंक बंद रहने के बावजूद आपकी ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) और ATM सेवाएं (ATM Services) पहले की तरह जारी रहेंगी।
अगर आपका कोई जरूरी काम जैसे लोन की EMI (Loan EMI), निवेश की मेच्योरिटी (Investment Maturity) या रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) की तारीख छुट्टी पर पड़ रही है, तो यह काम अगले वर्किंग डे पर निपटाया जाएगा।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार, छुट्टी वाले दिन कोई बड़ा लेन-देन (Transaction) नहीं किया जाता। इसलिए सलाह दी जाती है कि आप अपने जरूरी बैंकिंग काम छुट्टी से पहले ही पूरे कर लें।
