Spa Center Raid: छत्तीसगढ़ के भिलाई में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे देह व्यापार (Prostitution Racket) का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। रेड के दौरान आपत्तिजनक हालत में ग्राहक पकड़े गए। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया।
Spa Center Raid: छत्तीसगढ़ के भिलाई के स्पा सेंटरों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस ने अचानक रेड मार दी। कमरे खुलते ही ऐसे नज़ारे सामने आए, जिन्हें देखकर पुलिसकर्मी भी चौंक गए।
मसाज के नाम पर चल रहे इस अवैध धंधे का पर्दाफाश होते ही पूरे इलाके में चर्चा फैल गई है। आइए जानते हैं कैसे चला इस रैकेट का खुलासा।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा
24 अक्टूबर की शाम भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि स्मृतिनगर और जूनवानी इलाके के कुछ स्पा सेंटरों में मसाज के नाम पर देह व्यापार (Prostitution Racket) चल रहा है।
सूचना की पुष्टि के बाद एएसपी पद्मश्री तंवर के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई और देर शाम दोनों जगह एक साथ छापा मारा गया।

दो स्पा सेंटरों में चल रहा था देह व्यापार
पुलिस ने सबसे पहले ली वेलनेस स्पा में दबिश दी, जहां संचालक धनेश्वर सेन मौके पर मिला। वहीं, लोरेंजो स्पा में छापेमारी के दौरान मैनेजर पवन पांडे को पकड़ा गया।
पुलिस को तलाशी में कई आपत्तिजनक सामान और रजिस्टर मिले, जिनमें ग्राहकों के नाम और भुगतान के रिकॉर्ड दर्ज थे।
https://youtu.be/-Gz7eTg0Rsg?si=55XYdlDU5rPZAsSm
पुलिस की सख्त निगरानी जारी
एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि शहर में स्पा और मसाज सेंटर की आड़ में चल रही अवैध गतिविधियों (Illegal Activities in Spa) पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे किसी भी सेंटर को बख्शा नहीं जाएगा जो कानून का उल्लंघन करते हुए देह व्यापार में लिप्त पाया जाएगा।
