CG Holiday News: नवंबर महीने की शुरुआत छत्तीसगढ़वासियों के लिए खास होने वाली है। राज्य सरकार ने 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस (Chhattisgarh State Foundation Day) के अवसर पर प्रदेशभर के सभी स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। इस निर्णय से विद्यार्थी और शिक्षकों के चेहरों पर खुशी झलक उठी है।
1 नवंबर को रहेगा अवकाश
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर (Chhattisgarh Foundation Day 2025) 1 नवंबर को सभी शासकीय, अर्धशासकीय और निजी स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित किया है।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, इस दिन स्थानीय एवं सामान्य अवकाश रहेगा। चूंकि 1 नवंबर शनिवार को पड़ रहा है, इसलिए सरकारी दफ्तरों में पहले से ही छुट्टी तय है, लेकिन अब शैक्षणिक संस्थानों में भी पूर्ण अवकाश रहेगा।
बता दें कि 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना हुई थी। मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ को एक नए राज्य का दर्जा मिला।

इस साल राज्य अपनी स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ मना रहा है। हर साल प्रदेश सरकार द्वारा राज्योत्सव का आयोजन किया जाता है। राज्य की स्थापना दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है।