बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने फिर एक बार दहशत फैलाने की कोशिश की है। उसूर थाना क्षेत्र के नेलाकांकेर गांव में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को घर से बाहर बुलाकर धारदार हथियार से हत्या कर दी।
मृतकों में एक जवान का भाई भी शामिल है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
इस वारदात ने न सिर्फ गांव को सन्न कर दिया है, बल्कि पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। सवाल उठ रहा है कि आखिर कब तक मासूम ग्रामीण नक्सल हिंसा (Naxalite Violence) की कीमत अपनी जान देकर चुकाते रहेंगे?
फिर लौट आया नक्सलियों का खौफ
बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के नेलाकांकेर गांव में शुक्रवार रात (24 अक्टूबर) नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की निर्मम हत्या कर दी।
सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों ने पहले दोनों युवकों को घर से बाहर बुलाया और फिर धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना इतनी भयावह थी कि पूरे गांव में सन्नाटा छा गया।
दोनों मृतक ग्रामीणों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान रवि कट्टम (25 वर्ष) और तिरुपति सोढ़ी (38 वर्ष) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि रवि कट्टम का भाई सीआरपीएफ (CRPF) में जवान है। नक्सलियों ने शायद इसी कारण बदले की नीयत से यह वारदात की। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
Read More:
इलाके में दहशत, ग्रामीणों में भय का माहौल
नेलाकांकेर गांव और उसके आसपास के इलाकों में नक्सलियों की इस घटना के बाद दहशत फैल गई है। ग्रामीण अब शाम ढलते ही घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नक्सली अक्सर ऐसे निर्दोष लोगों को निशाना बनाकर अपनी मौजूदगी का संदेश देना चाहते हैं।
पुलिस ने शुरू किया तलाशी अभियान
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। प्राथमिक जांच में बदले की भावना से हत्या किए जाने की बात सामने आई है।
